कई बार ‘कनकशन’ के बाद विल पुकोवस्की ने 26 वर्ष की उम्र में क्रिकेट से विदा ली

कई बार ‘कनकशन’ के बाद विल पुकोवस्की ने 26 वर्ष की उम्र में क्रिकेट से विदा ली

  •  
  • Publish Date - August 29, 2024 / 04:14 PM IST,
    Updated On - August 29, 2024 / 04:14 PM IST

मेलबर्न, 29 अगस्त ( भाषा ) आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने लगातार सिर में चोट और कनकशन ( सिर में चोट के कारण अचेत होना ) की घटनाओं के बाद सिर्फ 26 वर्ष की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया ।

चिकित्सा विशेषज्ञों की पैनल के सुझाव के बाद उन्होंने रिटायर होने का फैसला किया । 9 न्यूज मेलबर्न ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी ।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार शुरूआत के बाद पुकोवस्की को आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी का अगला सितारा माना जा रहा था ।

उन्होंने अपने कैरियर में एकमात्र टेस्ट सिडनी में 2021 में भारत के खिलाफ खेला जिसमें उन्होंने 62 रन बनाये थे ।

मार्च में शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान रिले मेरेडिथ की गेंद हेलमेट पर लगने के कारण उन्हें ‘कनकशन’ के कारण मैदान छोड़ना पड़ा था ।

इसके बाद वह पूरे सत्र में नहीं खेल सके और लंकाशर के लिये काउंटी क्रिकेट खेलने का करार भी रद्द करना पड़ा ।

पुकोवस्की ने स्वीकार किया था कि इन चोटों का उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा है ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर