हेड कोच के पद से बर्खास्त किए जाएंगे जेसन गिलेस्पी? शर्मनाक हार के बाद PCB ने दिया बड़ा अपडेट

ऐसी रिपोर्ट आई थी कि सोमवार को पीसीबी नए हेड कोच की घोषणा कर सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टी20I सीरीज में गिलेस्पी का कोच के रूप में आखिरी मैच हो सकता है।

  •  
  • Publish Date - November 17, 2024 / 11:26 PM IST,
    Updated On - November 17, 2024 / 11:31 PM IST

नई दिल्ली। PCB head coach news, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20I सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद जेसन गिलेस्पी को हेड कोच के पद से हटाने की खबर है। गिलेस्पी की जगह पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर आकिब जावेद को हेड कोच बनाए जाने की रिपोर्ट है। हालांकि, पीसीबी ने इस खबर को महज अफवाह बताया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जेसन गिलस्पी को अंतरिम कोच बनाया है। क्योंकि व्हाइट बॉल के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

ऐसी रिपोर्ट आई थी कि सोमवार को पीसीबी नए हेड कोच की घोषणा कर सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टी20I सीरीज में गिलेस्पी का कोच के रूप में आखिरी मैच हो सकता है। पीसीबी के इस फैसले से उथल-पुथल मची हुई है। इस बीच पीसीबी ने इस खबर अफवाह घोषित की है। पीसीबी ने कहा कि गिलेस्पी रेड बॉल क्रिकेट के लिए टीम के कोच बने रहेंगे।

ऐसी रिपोर्ट थी कि आकिब पीसीबी की पहली पसंद नहीं थे। बोर्ड ने शुरू में गिलेस्पी को अगले मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के अंत तक ऑल-फॉर्मेट कोच के रूप में कार्यभार संभालाने के लिए कहा था, हालांकि, उन्हें गिलेस्पी ने उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

गिलेस्पी ने ऑफर ठुकराने की खबर

रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी ने फैसला किया कि वे उन्हें रेड-बॉल टीम का हेड कोच भी नहीं बनाए रखना चाहती है और ऑल-फॉर्मेट कोच की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, पीसीबी ने इस सभी खबरों को अफवाह बताया है।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि कोच की तलाश शुरू करने के बाद पीसीबी ने शुरू में अजहर महमूद को पदोन्नत करने या सकलैन मुश्ताक को नियुक्त करने की संभावना पर विचार किया, जिन्होंने 2021-22 तक कोच के रूप में काम किया। हालांकि, दोनों में से किसी को भी पीसीबी के सलाहकार मंडल से पर्याप्त समर्थन नहीं मिला, जिसके कारण आकिब को यह पद दिया गया।

हेड कोच को लेकर पीसीबी में उथल-पुथल

28 अप्रैल – पीसीबी ने गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल कोच और गिलेस्पी को रेड बॉल कोच नियुक्त किया।

28 अक्टूबर – कर्स्टन ने व्हाइट बॉल कोच के पद से इस्तीफा दे दिया।

30 अक्टूबर – गिलेस्पी को शॉर्ट टर्म के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए व्हाइट बॉल कोच नियुक्त किया गया।

17 नवंबर – गिलेस्पी को पाकिस्तान के मुख्य कोच के पद से हटाए जाने की रिपोर्ट।

दो महीने तक नहीं है कोई घरेलू क्रिकेट

गौरतलब हो कि पाकिस्तान अगले दो महीने घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेगी, बल्कि ऑस्ट्रेलिया से सीधे जिम्बाब्वे चली जाएगी। इसके बाद वे साउथ अफ्रीका में टेस्ट, वनडे और टी20I मैच की सीरीज खेलेगी। पाकिस्तान अगले साल जनवरी के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज का आयोजन करेगा। फरवरी में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी।

read more:  Bigg boss 18 tajinder bagga: बिग बॉस के घर से आई अबतक की सबसे बड़ी खबर.. तेजिंदर पाल सिंह बग्गा होंगे बेघर!.. सारा आफरीन के साथ की ये हरकत..

read more:  Anjali Arora New Sexy Video: बंद कमरे में कच्चा बादाम गर्ल ने दिखाया सेक्सी अवतार, देखते ही बढ़ जाएगा आंखों का आकार