Yograj Singh: ‘मैं सिर में गोली मारकर उसकी लाश अमर जवान ज्योति पर लटका दूंगा..’ जानिए युवराज सिंह के पिता ने अपने ही बेटे के लिए क्यों कही थी ये बात

Yograj Singh: 'मैं सिर में गोली मारकर उसकी लाश अमर जवान ज्योति पर लटका दूंगा..' जानिए युवराज सिंह के पिता ने अपने ही बेटे के लिए क्यों कही थी ये बात

  •  
  • Publish Date - August 23, 2024 / 08:12 PM IST,
    Updated On - August 23, 2024 / 08:12 PM IST

Yuvraj Singh father Yograj Singh: नई दिल्ली। टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह को आज भला कौन नहीं जानता। युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। 2011 वर्ल्ड कप में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था। अब जल्द ही युवराज सिंह की बायोपिक आने वाली है। कुछ दिनों पहले ही इसका ऐलान हुआ है। इसी बीच युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का एक बयान इन दिनों सुर्खियों में है।

Read More: CISF Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए सीआईएसएफ में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, लगभग 70 हजार मिलेगी महीने की सैलरी, ऐसे करें अप्लाई 

दरअसल, IPL 2013 में फिक्सिंग विवाद हुआ था। एस श्रीसंत समेत राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों को पुलिस ने अरेस्ट किया था। इस दौरान जब युवराज के पिता योगराज से पूछा गया कि क्या उन्होंने हाल ही में हुए IPL स्पॉट फिक्सिंग कांड के बारे में युवराज से बात की है, तो उन्होंने कहा कि अगर उनका बेटा फिक्सिंग में शामिल हुआ तो वो उसके सिर में गोली मार देंगे। उन्होंने कहा था कि, अगर युवराज फिक्सिंग में शामिल हुआ तो मैं उसके सिर में गोली मार दूंगा और उसकी लाश को अमर जवान ज्योति पर लटका दूंगा। यही इस देश के साथ मेरा खून का वादा है।

Read More: WhatsApp New Feature: व्हॉट्सऐप यूजर्स की मौज ही मौज.. लंबे इंतजार के बाद आया ये धांसू फीचर, जानें कैसे करना होगा इस्तेमाल 

बता दें कि युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके हैं। इसके साथ ही वह एक्टर भी हैं। 2019 में युवराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 2019 में संन्यास लिया था। बता दें कि  युवराज सिंह ने  2000 में भारत के लिए डेब्यू किया था। 2017 में उन्हें आखिरी मैच खेलने का मौका मिला। युवराज ने अपने 304 वनडे मैच के करियर में 8701 रन बनाए। टेस्ट में 1900 रन तो वहीं, टी20 में 1177 रन बनाए। युवराज ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में एक ओवर में 6 छक्के मार दिए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp