नई दिल्ली। IND vs NEP Women’s Asia Cup 2024 : भारत ने मंगलवार को नेपाल के खिलाफ महिला एशिया कप 2024 में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इसी के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। मैच के बाद इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहीं स्मृति मंधाना ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह नेपाल के खिलाफ सलामी बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं उतरीं। दरअसल, भारतीय टीम ने यह मुकाबला स्मृति मंधाना के नेतृत्व में खेला। इस मैच में हरमनप्रीत कौर को आराम दिया गया था।
IND vs NEP Women’s Asia Cup 2024 : ओपनिंग करने उतरी शेफाली वर्मा ने मैच में शानदार 81 रन की पारी खेली थी। भारत ने अब एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब सबसे बड़ा सवाल है कि स्मृति मंधाना ने बल्लेबाजी क्यों नहीं की। स्मृति मंधाना ने बताया कि एक ओपनिंग बैटर के रूप में आपको ऐसे बहुत कम मैच मिलते हैं, जिनमें आपको बल्लेबाजी नहीं करनी पड़ती। हमारे बचे हुए सभी बल्लेबाजों का खेलना जरूरी था। पिछले मैचों में हमारे मिडिल ऑर्डर ने बल्लेबाजी नहीं की थी। क्योंकि वहां परिस्थितियां अलग थीं। लेकिन इस बार अच्छा हुआ कि उन्हें मैदान पर समय बिताने का मौका मिला। डब्ल्यूपीएल के बाद अभी बहुत कुछ करना बाकी है और हमें लगातार सुधार करना होगा।
मंधाना ने आगे कहा, ” हम विश्व कप में बिना तैयारी के नहीं जा सकते। कभी-कभी हम जितना ज्यादा क्रिकेट खेलते हैं, हम गेम का आनंद लेना भूल जाते हैं। उन्होंने (नेपाल) अच्छा क्रिकेट खेला। हमें उम्मीद है कि नेपाल की टीम अपने गेम में सुधार करेंगे। आप किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते, हमारे पास अभ्यास करने के लिए दो दिन हैं। उसके बाद हम मैदान पर उतरेंगे और खुद को तैयार रखेंगे।”