जब भारतीय टीम की जीत के लिए लता मंगेशकर ने रखा था निर्जला व्रत... क्रिकेट के लिए जगजाहिर थी दीवानगी

जब भारतीय टीम की जीत के लिए लता मंगेशकर ने रखा था निर्जला व्रत… क्रिकेट के लिए जगजाहिर थी दीवानगी

जब भारतीय टीम की जीत के लिये लताजी ने रखा था व्रत ...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: February 6, 2022 1:42 pm IST

नई दिल्ली, छह फरवरी ( भाषा ) क्रिकेट को लेकर लता मंगेशकर की दीवानगी जगजाहिर है और विश्वकप 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय टीम की जीत के लिये उन्होने निर्जल व्रत रखा था ।

पढ़ें- विश्व कप जीतने वाली भारतीय अंडर-19 टीम के वो चेहरे.. जो रातों-रात बन गए स्टार?

भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई में निधन हो गया । उन्होंने एक समय भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा था ,‘‘मैने पूरा मैच देखा और मैं काफी तनाव में थी ।’’

पढ़ें- भारत को 2023 में मिलेगा अपना ‘डिजिटल रुपया’, क्या होगा इसका फायदा.. जानिए

उन्होंने कहा था ,‘‘ जब भारतीय टीम खेलती है तो मेरे घर में सभी का कुछ न कुछ टोटका होता है । मैंने , मीना और उषा ने सेमीफाइनल के दौरान कुछ खाया पिया नहीं । मैं लगातार भारत की जीत के लिये प्रार्थना कर रही थी और भारत की जीत के बाद ही हमने अन्न जल ग्रहण किया ।’’

पढ़ें- भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक घोषित, साइंस कॉलेज मैदान में आज शाम किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे 

विश्व कप 1983 फाइनल को याद करते हुए उन्होंने कहा था ,‘‘मैं उस समय लंदन में ही थी और मैने कपिल देव और उनकी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले डिनर के लिये बुलाया था । मैने उन्हें शुभकामनायें दी ।’’

पढ़ें- शिवाजी पार्क में शाम 6.30 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार

उन्होंने कहा ,‘‘ खिताब जीतने के बाद कपिल देव ने मुझे डिनर के लिये बुलाया था । मैने जाकर टीम को बधाई दी ।’’ सचिन तेंदुलकर को वह अपना बेटा मानती थी और वह भी उन्हें मां सरस्वती कहते थे ।यह संयोग की है कि सरस्वती पूजा के अगले दिन ही भारत की सरस्वती का देवलोकगमन हुआ ।