खलील अहमद का ये कैसा इशारा, जमकर वायरल हो रहा VIDEO
खलील अहमद का ये कैसा इशारा, जमकर वायरल हो रहा VIDEO
विशाखापट्टनम। इंडियन प्रीमियर लीग यानि IPL के 12वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज खलील अहमद का विकेट लेने के बाद का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे श्रेयस अय्यर का जैसे ही खलील अहमद ने विकेट लिया उसके बाद उन्होंने कुछ अलग अंदाज में जश्न मनाया।
ये भी पढ़ें: लगातार सवालों से झल्लाईं निर्मला सीतारमण, फिर पूछा- पहले सर्जिकल स्ट्राइक हुआ तो वो बताए
जी हां मैच के 11 वें ओवर में खलील अहमद की गेंद पर अय्यर ने ऋद्धिमान साहा को कैच थमा दिया, इसके बाद अहमद ने अपने हाथ से फोन मिलाने का इशारा किया और फिर हेलो बोलकर दौड़ लगा दी। इस वीडियो को इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक ट्विटर पेज पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
What do you reckon Khaleel was trying to convey to Shreyas?#Eliminator #DCvSRH pic.twitter.com/vELwzcxmIw
— IndianPremierLeague (@IPL) 8 May 2019

Facebook



