कोहली और गंभीर के टकराव के बारे में ये क्या बोल गए दिग्गज, सोशल मीडिया में मचा बवाल

कोहली और गंभीर के टकराव के बारे में ये क्या बोल गए दिग्गज : What did these veterans say about the conflict between Kohli and Gambhir

  •  
  • Publish Date - May 10, 2023 / 07:57 PM IST,
    Updated On - May 10, 2023 / 08:18 PM IST

कोलकाता । इंग्लैंड के पूर्व आफ स्पिनर ग्रीम स्वान का मानना है कि विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवादित झड़प एशेज में होने वाले टकरावों की तुलना में कुछ भी नहीं है और उनका कहना है कि इस तरह की घटनाओं के बिना खेल नीरस हो जायेगा । कोहली और गंभीर एक मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान एक दूसरे से उलझ गए थे । जियो सिनेमा पर क्रिकेट विशेषज्ञ स्वान ने आनलाइन बातचीत में कहा ,‘‘अगर खेल में टकराव नहीं होंगे तो वह नीरस हो जायेगा । मैने अपने जीवन में कई एशेज श्रृंखलायें खेली हैं और उनकी तुलना में तो यह कुछ भी नहीं है ।’’ कोहली और गंभीर पर मैच फीस का सौ फीसदी जुर्माना लगाया गया था ।

यह भी पढ़े :  Surajpur news: मातम में बदली शादी की खुशियां, दर्दनाक हादसे में दो महिला सहित चार लोगों की मौत 

स्वान का मानना है कि कोहली के अति आक्रामक होने में कोई बुराई नहीं है और वह खेल के प्रति अपने जुनून की वजह से ही जाने जाते हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ आपको खिलाड़ियों को इतना भी नहीं बदलना चाहिये कि वे जुनून के साथ खेल ही नहीं सकें । विराट कोहली इसलिये विराट कोहली है क्योंकि वह काफी जुनून के साथ खेलते हैं । उससे कई खिलाड़ी डर जाते हैं । कुछ कहते हैं कि वह बहुत आक्रामक है । गौतम और विराट साथ में खेलते आये हैं और मैदान पर यह सब होता है ।’’

यह भी पढ़े : बाबा केदारनाथ की शरण में पहुंची सारा अली खान, खूबसूरत तस्वीरें मोह लेंगी आपका दिल 

उन्होंने कहा ,‘‘ मैच के बाद एक दूसरे से हाथ मिलाने तक सब सही है । इससे स्क्रीन पर खराब छवि नहीं जानी चाहिये । मुझे उनके जुनून से कोई दिक्कत नहीं है ।’’ महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की अटकलों पर उन्होंने कहा ,‘‘ वह जब भी बल्लेबाजी के लिये जा रहा है तो छक्के लगा रहा है। यह उसका आखिरी सत्र क्यों होना चाहिये । अगर वह खेलना चाहता है तो खेल सकता है । विकेट के पीछे उसका कोई सानी नहीं , बल्लेबाजी में वह शानदार है और अभी भी आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ कप्तान है ।’’

यह भी पढ़े : Karnataka Election 2023 Exit Polls: येदियुरप्पा ने किया BJP के जीत का दावा, कहा CM पर आलाकमान लेगा आखिरी फैसला