मुंबई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम गुजरात टाइटंस के निदेशक विक्रम सोलंकी ने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए कहा कि ‘असाधारण कौशल’ के साथ ‘दिलेरी’ उन्हें इस प्रारुप में विशेष बनाती है। शमी 11 मैचों में 19 विकेट के साथ इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष गेंदबाजों में शामिल है। सोलंकी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘गेंदबाजों के लिए इस समय (आईपीएल) मुश्किल है। विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतर हैं, बल्लेबाज आसानी से बाउंड्री लगा रहे है। जहां तक हमारी गेंदबाजी का सवाल है तो हमारे पास मोहम्मद शमी के नेतृत्व में एक बहुत ही अनुभवी समूह है और वह बाकी खिलाड़ियों और दूसरी टीमों उदाहरण प्रस्तुत करता है।’’
यह भी पढ़े : Realme 11 Pro सीरीज के नए स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगा 200MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, मात्र इतनी होगी कीमत
उन्होंने कहा, ‘‘ सीधे शब्दों में कहें तो वह (शमी) एक असाधारण गेंदबाज हैं। प्रारूप और मैच की मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद, आप उसके कौशल से प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाते है। उसका कौशल किसी भी समय आपको मजबूती प्रदान करता है।’’ इंग्लैंड के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि शमी हर प्रारूप में सफल है। उन्होंने कहा, ‘‘गेंद की सीम पर उसका शानदार नियंत्रण है। जब कमेंटेटर इसके बारे में बात कर रहे होते हैं तो मैं इस देखते हुए थकता नहीं हूं। गेंद सफेद हो या लाल सीम पर उसका शानदार नियंत्रण रहता है।’’
यह भी पढ़े : 15 मई से इन राशियों की चमकने वाली है किस्मत, जातकों पर होगी धन की वर्षा, छप्पड़ फाड़ के आएगा पैसा ही पैसा