नई दिल्ली । भारत एशिया कप की मेजबानी करने वाला हैं। ये मैच पहले श्रीलंका होने वाला था लेकिन वहां की आर्थिक स्थिती बहुत खराब हो गई। जिसके कारण श्रीलंका ने मेजबानी करने से इंकार कर दिया। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसकी जानकारी खुद दी। साल 2016 के बाद यह दूसरा मौका है जब ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। बता दे कि इससे पहले 2018 में एशिया कप odi फॉर्मेट में खेला गया था। जिसे टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था।
Read more : खुलासा! बीते दिन कार में इस हाल में मिली थी लाश, पुलिस जांच के बाद यह बात आई सामने
वहीं इस टूर्नामेंट में 6 टीमे हिस्सा लेगी। जिसमें से अबतक 5 टीमों (भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान) ने इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया है। जबकि छठी टीम पर फैसला क्वालीफायर्स से होगा। हालांकि अभी तक एशिया कप के पूरे शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है।