नवी मुंबई, 17 दिसंबर (भाषा) कप्तान हेली मैथ्यूज के हरफनमौला खेल (दो विकेट और नाबाद 85 रन ) दम पर वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय महिला टीम को 26 गेंद शेष रहते नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर लिया।
वेस्टइंडीज की पारी में 27 चौके और दो छक्के लगे जिसमें 17 चौके मैथ्यूज के बल्ले से निकले। उन्होंने 47 गेंद की आक्रामक नाबाद पारी के दौरान पहले विकेट के लिए किआना जोसेफ ( 38) के साथ 40 गेंद में 66 और दूसरे विकेट के लिए शमैन कैंपबेल ( नाबाद 29) के साथ 55 गेंद में 94 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत पक्की की।
जोसेफ ने 22 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये तो वहीं कैंपबेल ने 26 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके जड़े।
भारतीय पारी को नौ विकेट पर 159 रन पर रोकने के बाद वेस्टइंडीज ने 15.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत के लिए एकमात्र सफलता साइमा ठाकोर (28 रन पर एक विकेट) को मिली।
इससे पहले स्मृति मंधाना (62) की श्रृंखला में लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी और रिचा घोष (32) की आक्रामक बल्लेबाजी से भारत ने एक छोर से विकेटों के पतन के बीच प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।
वेस्टइंडीज के लिए मैथ्यूज के साथ डिएंड्रा डॉटिन, चिनेल हेनरी और एफी फ्लेचर ने भी दो-दो विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ मनमुताबिक चौके जड़े। जोसेफ ने दूसरे ओवर में टिटास साधु के खिलाफ तीन चौके और एक छक्का लगाया वहीं मैथ्यूज ने रेणुका और दीप्ति के खिलाफ दो-दो चौके लगाये। वेस्टइंडीज ने महज 4.2 ओवर में अपना अर्धशतक पूरा कर मैच को जल्दी खत्म करने के अपने इरादे जाहिर कर दिये।
जोसेफ ने दीप्ति के ओवर में तीन चौके के साथ पावरप्ले में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 65 रन कर दिया। अगले ओवर में साइमा ठाकोर के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वह गेंद को हवा में लहरा बैठी और रिचा ने आसान कैच लपका।
इस विकेट का हालांकि मैथ्यूज पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने आठवें और 11वें ओवर में राधा यादव के खिलाफ छह चौके लगा कर 31 गेंद में अपना पचासा पूरा किया। दूसरे छोर से कैंपबेल ने नौवें ओवर में टिटास के खिलाफ हैट्रिक चौका जड़ा।
अपनी शुरुआती दो ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करने वाली साइमा के खिलाफ भी मैथ्यूज ने हैट्रिक चौके लगाकर उनके आंकड़े को खराब किया।
वेस्टइंडीज की कप्तान ने 16वें ओवर सजीवन सजना के खिलाफ दो चौके के साथ टीम की जीत पक्की कर दी।
इससे पहले एक छोर से विकेटों के लगातार पतन के बीच मंधाना ने तीन बार मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 41 गेंद की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया।
मंधाना ने 14वें ओवर तक एक छोर संभाले रखा तो वहीं उनके आउट होने के बाद रिचा ने 17 गेंद की अपनी आक्रामक पारी में छह चौके जड़े जिससे भरत 150 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहा।
श्रृंखला के पहले मैच में 73 रन बनाने वाली मंधाना ने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ तेजी से रन बनाना शुरू किया लेकिन रोड्रिग्स 15 गेंद की पारी में दो चौके की मदद से 13 रन बनाने के बाद हेली मैथ्यूज की गेंद पर पगबाधा हो गयी।
पदार्पण कर रही राघवी बिष्ट प्रभावित करने में नाकाम रही और महज पांच रन बनाकर एफी फ्लेचर का शिकार बन गयी। दीप्ति शर्मा (17) ने कुछ अच्छे शॉट लगाये लेकिन रिचा के साथ गफलत का शिकार होकर रन आउट हो गयी।
अपने चार ओवर में महज 14 रन खर्च करने वाली डॉटिन ने भारतीय पारी की शुरुआत में सलामी बल्लेबाज उमा छेत्री (चार) को चलता किया। उन्होंने रिचा घोष को भी चलता किया और टीम के खराब क्षेत्ररक्षण के बीच कुछ शानदार बचाव किये।
उन्होंने बाउंड्री के पास छलांग लगाकर छह रन के लिए जा रही गेंद को रोकने के बाद राधा यादव (सात) का कमाल का कैच लपका।
मंधाना ने अपनी पारी में कुछ शानदार चौके लगाये। उन्होंने अश्विनी मुनिसर के खिलाफ 13वें ओवर में तीन चौके लगाये। रिचा ने क्रीज पर आते ही आक्रामक तेवर दिखाया और भारतीय पारी की रनगति को तेज किया।
भारत ने श्रृंखला का पहला मैच रविवार को 49 रन से जीता था। इसका निर्णायक मुकाबला 19 दिसंबर को इसी स्थल पर खेला जायेगा।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर