हमें हर विभाग में सुधार करने की जरूरत: भारतीय फुटबॉल कोच

हमें हर विभाग में सुधार करने की जरूरत: भारतीय फुटबॉल कोच

  •  
  • Publish Date - November 17, 2024 / 07:14 PM IST,
    Updated On - November 17, 2024 / 07:14 PM IST

हैदराबाद, 17 नवंबर (भाषा) भारतीय फुटबॉल टीम ने मुख्य कोच मार्केज मनोलो के कार्यकाल के शुरुआती तीन मैचों में जीत हासिल नहीं की है और उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी टीम को सोमवार को यहां मलेशिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच के दौरान ‘‘हर विभाग में सुधार’ करने की जरूरत होगी।

इस साल जुलाई में मुख्य कोच नियुक्त किए गए मानोलो के नेतृत्व में भारत को एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है जबकि दो मुकाबले बराबरी पर छूटे है।

भारत इस दौरान सितंबर में इंटरकॉन्टिनेंटल कप में भारत ने मॉरीशस से ड्रा खेला और सीरिया से 0-3 से हार गया। टीम ने 12 अक्टूबर को अपने पिछले मैच में वियतनाम से 1-1 से ड्रॉ खेला था।

भारतीय टीम अगर सोमवार को जीत हासिल करने में विफल रही तो वह इस साल को 11 मैचों में जीत के बिना खत्म करेगी। सोमवार को खेले जाने वाला यह मैच अगले साल मार्च में 2027 एशियाई कप क्वालीफायर से पहले भारत का आखिरी मैच भी होगा।

मनोलो ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जाहिर तौर पर हम लंबे समय बाद जीतना चाहते हैं। फुटबॉल आक्रमण, डिफेंस, बदलाव करने और सेट पीस के बारे में है। हमें हर चीज में सुधार करने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उदाहरण के लिए, लोग कहते हैं कि आपने वियतनाम में दूसरा हाफ शानदार खेला। मैं भी इस बात को मानता हूं लेकिन हमने फिर भी कुछ बड़ी गलती की, जिससे हम मैच गंवा बैठे। हमें इस पर काम करने की जरूरत है। आमतौर पर कम गलतियों वाली टीम मैच जीतने वाली होती है।’’

मनोलो ने कहा, ‘‘हम मलेशिया की तुलना में कम गलतियों के साथ अच्छा खेल खेलने की कोशिश करेंगे। हम मलेशिया की शैली को जानते हैं, मैं उनके कोच को अच्छी तरह से जानता हूं। वे अच्छी फुटबॉल खेलते हैं और यह दोनों टीमों के लिए एक मुश्किल मुकाबला होगा।’’

भारतीय टीम फीफा रैंकिंग में 125वें जबकि मलेशिया 133 वें पायदान पर है। दोनों टीमों के बीच 32 मैच हुए है और दोनों ने 12-12 मैचों में जीत दर्ज की है।

भारतीय कोच ने कहा, ‘‘ यह मैत्री मैच है लेकिन इससे हमें अपने खेल के स्तर को आंकने का अच्छा मौका मिलेगा। इससे हमें अपने खेल में सुधार करने में मदद मिलेगी।’’

मानोलो की तरह मलेशिया के मुख्य कोच पाउ मार्टी भी बार्सिलोना से हैं और उन्होंने भी जुलाई में टीम का कार्यभार संभाला था। उनके नेतृत्व में टीम ने सितंबर में मर्डेका टूर्नामेंट जीता था जबकि पिछले महीने न्यूजीलैंड से 0-4 से हार गए।

टीम ने इस दौरान मर्डेका कप में भारत को 4-2 से मात दी थी। टीम लाओस को 14 नवंबर को 3-1 से हराकर भारत दौरे पर आयी है।

मार्टी ने कहा, ‘‘ मैं मानोलो के खिलाफ खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। वह काफी अनुभव वाले महान कोच हैं। हम एक ही शहर से हैं। उन्होंने चौथे स्तर से लेकर ला लीगा तक, विभिन्न स्तरों पर कई क्लबों को प्रशिक्षित किया। बार्सिलोना के ज्यादा तर कोच के लिए वह एक प्रेरणा हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें एक टीम के रूप में विदेशों में अपना रिकॉर्ड सुधारना होगा। यहां जीतना कठिन है इसलिए मुझे लगता है कि यह हमारे लिए एक अच्छी चुनौती और अवसर होगा।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता