हमारे पास अगले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की योजनाएं है: सीएफआई महासचिव मनिंदर

हमारे पास अगले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की योजनाएं है: सीएफआई महासचिव मनिंदर

  •  
  • Publish Date - July 18, 2024 / 04:47 PM IST,
    Updated On - July 18, 2024 / 04:47 PM IST

चेन्नई, 18 जुलाई (भाषा) भारतीय साइकिलिंग महासंघ (सीएफआई) के महासचिव मनिंदर पाल सिंह ने गुरुवार को कहा कि कोविड -19 महामारी ने भारतीय खिलाड़ियों के पेरिस ओलंपिक में भाग लेने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, लेकिन उनके पास 2028 लॉस एंजिल्स खेलों के लिए ‘योजनाएं’ है।

भारत ने एशियाई खेलों में साइकिलिंग में तीन पदक जीते हैं लेकिन अभी तक ओलंपिक में किसी खिलाड़ी को प्रतिनिधित्व नहीं मिला है।

 मनिंदर से पेरिस खेलों में साइकिलिंग के लिए क्वालीफाई करने में भारत की विफलता के बारे में पूछा जाने पर कहा कि क्वालीफिकेशन अभियान के दौरान कोविड-19 महामारी ने उनकी योजनाओं को प्रभावित किया।

उन्होंने एचसीएल द्वारा आयोजित बातचीत में ‘पीटीआई-भाषा’ कहा, ‘‘ साइकिलिंग में ओलंपिक क्वालीफिकेशन दूसरे खेलों से काफी अलग है। इसमें ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में ढाई साल लगते हैं। खिलाड़ियों को क्वालीफायर में भाग लेने के अलावा, विभिन्न वर्गों की अन्य स्पर्धाओं से अंक प्राप्त करने की जरूरत होती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद थी कि पेरिस खेलों के लिए हमारे कुछ ‘राइडर’ क्वालीफाई करेंगे लेकिन कोविड-19 के कारण यूरोप के विपरीत एशिया में आयोजनों पर असर पड़ा। यूरोप के ‘राइडर्स’ को अधिक अंक हासिल कर क्वालीफाई करने का बेहतर मौकें मिले।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम अगले ओलंपिक (लॉस एंजिल्स में) में जगह बनाने की राह पर हैं। हमारी योजनाएं सही हैं और हम पहली बार क्वालीफाई करने को लेकर आशान्वित और आश्वस्त हैं।’’

भाषा आनन्द आनन्द मोना

मोना