नई दिल्ली : Navjot Singh Sidhu Big Statement: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट बाहर कर दिया गया है। तीन जनवरी से सिडनी में खेले जाने वाले इस निर्णायक मैच में रोहित तो प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी। मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट गंवाने के बाद से ही रोहित शर्मा के संन्यास लेने की अफवाहें मीडिया में तैर रही थी।
Navjot Singh Sidhu Big Statement: वहीं इस मामले पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, हमें अपने नायकों को नीचा दिखाने की आदत है। छह महीने पहले इस आदमी (रोहित शर्मा) ने भारत के लिए टी20 विश्व कप जीता था। जब सीरीज के दौरान कप्तान को हटा दिया जाता है तो यह मनोवैज्ञानिक रूप से गलत संकेत देता है। ‘जब राजा गिर जाता है तो शतरंज का खेल खत्म हो जाता है।’ इस मोड़ पर ऐसा नहीं होना चाहिए था। जीत या हार के लिए किसी व्यक्ति को दोषी नहीं ठहराया जा सकता।”
#WATCH वायनाड, केरल: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट में रोहित शर्मा को टीम में शामिल न किए जाने पर पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, “…हमें अपने नायकों को नीचा दिखाने की आदत है…छह महीने पहले इस आदमी (रोहित शर्मा) ने भारत के लिए टी20 विश्व कप जीता था…जब सीरीज के… pic.twitter.com/Q19zuI0tee
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2025
Navjot Singh Sidhu Big Statement: पांचवें टेस्ट से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब भारत के कोच गौतम गंभीर पत्रकारों से बातचीत करने पहुंचे। तब उन्होंने रोहित के खेलने की पुष्टि नहीं की थी। गंभीर से दो बार स्पष्ट रूप से पूछा गया तो उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हम विकेट को देखेंगे और कल अंतिम एकादश की घोषणा करेंगे। रोहित के साथ सबकुछ ठीक है। मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी अपारंपरिक है। टीम के कप्तान की जगह हेड कोच प्रेस कॉन्फ्रेंस में आया है तो इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। हमें कल प्लेइंग इलेवन तय करने के लिए विकेट को देखना होगा।’
उत्तर: रोहित शर्मा को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। इसके पीछे की वजह उनके प्रदर्शन में गिरावट और हाल के मैचों में कप्तानी की असफलताएँ हो सकती हैं।
उत्तर: रोहित शर्मा के स्थान पर अभी तक किसी अन्य खिलाड़ी के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। टीम की अंतिम एकादश में बदलाव का निर्णय कल लिया जाएगा।
उत्तर: नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि हमें अपने नायकों को नीचा दिखाने की आदत है और यह मनोवैज्ञानिक रूप से गलत संकेत देता है जब कप्तान को सीरीज के दौरान हटा दिया जाता है।
उत्तर: हाँ, रोहित शर्मा अभी भी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं, हालांकि वे इस विशेष टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।
उत्तर: गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित के साथ सबकुछ ठीक है और उन्होंने यह भी कहा कि अंतिम एकादश की घोषणा विकेट देखने के बाद की जाएगी।