रोनाल्डो बनने चले थे वॉर्नर..कोका कोला की बोतलें हटाना पड़ा भारी.. उल्टा पड़ गया दांव

Warner on Ronaldo's path, coca cola bottles removed during press conference रोनाल्डो की राह पर चले वार्नर, संवाददाता सम्मेलन के दौरान हटायी कोका कोला की बोतलें

  •  
  • Publish Date - October 29, 2021 / 11:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

दुबई, 29 अक्टूबर (भाषा) आस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की राह पर चलते हुए यहां चल रहे टी20 विश्व कप में संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपने सामने रखी कोका कोला की बोतलों को कुछ देर के लिये हटा दिया।

पढ़ें- श्रमिकों का न्यूनतम मेहनताना बढ़ाया गया, यहां के लिए आदेश 1 अक्टूबर से लागू, श्रम मंत्रालय का बड़ा फैसला

आस्ट्रेलिया की श्रीलंका पर सात विकेट से जीत के नायक वार्नर ने संवाददाता सम्मेलन शुरू होने से कुछ देर पहले अपने आगे रखी ‘सॉफ्ट ड्रिंक्स’ की दोनों बोतलों को उठाया और मुस्कराते हुए कहा, ‘‘क्या मैं इन्हें हटा सकता हूं। हालांकि मुझे इन्हें यहीं रखना है।’’

पढ़ें- पुलिस विभाग में 25000 पदों पर भर्ती जल्द, देखें विस्तृत जानकारी

उन्होंने दोनों बोतलों को वापस रखते हुए कहा, ‘‘अगर यह क्रिस्टियानो के लिये अच्छा है तो मेरे लिये भी अच्छा है। यह सही है।’’

पढ़ें- धनतेरस के दिन भूलकर भी न खरीदें ये 3 चीजें, लेकिन ये 1 बीज जरुर खरीदें.. मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, नहीं रहेगी पैसों की किल्लत 

रोनाल्डो ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप में संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपने पास से शीतल पेय की बोतलों को हटा दिया था और रिपोर्टों के अनुसार इससे इस कंपनी को चार अरब डॉलर का नुकसान हुआ था। वार्नर का बोतलों को हटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चल रहा है लेकिन इसके नतीजों का अभी पता नहीं चला है।

पढ़ें- देश में कोरोना के 14,348 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,16,334 हुई

फिटनेस को प्राथमिकता देने वाले रोनाल्डो ने पुर्तगाल के हंगरी के खिलाफ यूरो कप के पहले मैच से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में अपने आगे रखी कोका कोला की बोतलों को हटा दिया था।

पढ़ें- एंबुलेंस को साइड नहीं दिया तो लगेगा 5 हजार का फाइन, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर 500 और तेज रफ्तार गाड़ी चलाने पर 1000 का जुर्माना तय 

इस 36 वर्षीय स्ट्राइकर ने पानी की बोतल उठाकर पुर्तगाली में कहा, ‘‘एग्वा’’ जिससे यह लगा कि वह लोगों से ‘सॉफ्ट ड्रिंक्स’ के बजाय पानी को प्राथमिकता देने का आग्रह कर रहे हैं।