IPL 2021: बदल गया 'किग्स इलेवन पंजाब' का नाम, सह मालिक नेस वाडिया ने बताया अब ये होगा नया नाम ...देखिए | Wanted to change the name from 2019: Ness Wadia

IPL 2021: बदल गया ‘किग्स इलेवन पंजाब’ का नाम, सह मालिक नेस वाडिया ने बताया अब ये होगा नया नाम …देखिए

IPL 2021: बदल गया 'किग्स इलेवन पंजाब' का नाम, सह मालिक नेस वाडिया ने बताया अब ये होगा नया नाम ...देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: February 20, 2021 12:20 pm IST

नयी दिल्ली, 20 फरवरी ( भाषा ) किंग्स इलेवन पंजाब का नाम अब पंजाब किंग्स हो गया है और इसके सह मालिक नेस वाडिया ने शनिवार को कहा कि टीम 2019 से नाम बदलने के बारे में सोच रही थी । वाडिया ने कहा कि पंजाब किंग्स सरल नाम है और दर्शकों से जुड़ने में आसान भी रहेगा ।

read more: महिला वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी की हत्या, आरोपियों ने गला रेतकर उतारा मौत के घाट

उन्होंने कहा ,‘‘ हम इतने साल बाद इस ब्रांड में कुछ नयापन चाहते थे । जैसे कि कहते हैं कि अगर सफलता नहीं मिल रही है तो बदलाव जरूरी है ।’’ पंजाब की टीम 2008 में आईपीएल शुरू होने के बाद से अभी तक खिताब नहीं जीत सकी है । वाडिया ने कहा ,‘‘ किंग्स इलेवन पंजाब के मायने अंतिम एकादश है जबकि पंजाब किंग्स व्यापक शब्द है और दर्शकों से बेहतर ढंग से जुड़ सकेंगे ।’’

read more:  मालदीव में खेलों के बुनियादी ढांचे के लिये भारत की चार करोड़ डॉलर की ऋण सहायत…

उन्होंने कहा ,‘‘ हम पिछले दो साल से नाम बदलने की सोच रहे थे ।पिछले साल कोरोना महामारी के कारण हमने टाल दिया और फिर इस साल ऐसा करने का फैसला लिया ।’’ कोरोना संक्रमण के मामले घटने के बाद अगला सत्र भारत में खेला जाना तय है और वाडिया ने इस पर प्रसन्नता जताई । उन्होंने कहा ,‘‘ यूएई में हाल ही में कोरोना के मामले बढे हैं ।भारत उससे अधिक सुरक्षित है । हमें बस यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन हो । उम्मीद है कि दर्शक भी मैदान पर लौटेंगे ।’’

read more: हजारे ट्रॉफी : सोलंकी का शतक, बड़ौदा ने गोवा को पांच विकेट से मात दी