वाडकर और दुबे चमके, विदर्भ ने वापसी कर राजस्थान को 221 रन से हराया

वाडकर और दुबे चमके, विदर्भ ने वापसी कर राजस्थान को 221 रन से हराया

  •  
  • Publish Date - January 26, 2025 / 06:41 PM IST,
    Updated On - January 26, 2025 / 06:41 PM IST

जयपुर, 26 जनवरी (भाषा) कप्तान अक्षय वाडकर के शानदार शतक और स्पिनर हर्ष दुबे के 10 विकेट की मदद से विदर्भ ने रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच में राजस्थान पर 221 रन की शानदार जीत दर्ज की।

कप्तान वाडकर (139), यश राठौड़ (98) और आल राउंडर नचिकेत भूते (87) ने दूसरी पारी में अहम भूमिका निभाई जिससे विदर्भ ने नौ विकेट पर 428 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी।

बाएं हाथ के स्पिनर दुबे (19 ओवर में 51 रन देकर पांच विकेट) ने फिर शानदार प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई, उन्होंने मैच में 10 विकेट हासिल किये जिससे राजस्थान की टीम महज 107 रन पर सिमट गई जबकि विदर्भ की टीम पहली पारी के आधार पर 100 रन से पीछे थी।

इस जीत से विदर्भ (36) छह अंक मिले जिससे उसने अंक तालिका में अपना शीर्ष स्थान मजबूत किया।

दूसरी पारी में मुश्किल स्थिति में वाडकर ने पहले राठौड़ के साथ 94 रन की अहम भागीदारी निभाई। राठौड़ अपना शतक बनाने से चूक गये, उनके आउट होने के बाद वाडकर और भुते की 172 रन की साझेदारी से विदर्भ ने शिंकजा कस दिया।

विदर्भ ने सुबह सात विकेट पर 358 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए चौथे दिन में 70 रन और जोड़कर पारी घोषित कर दी। इससे राजस्थान को जीत के लिए 329 रन का लक्ष्य मिला।

वाडकर ने 269 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी के दौरान 14 चौके और एक छक्का जड़ा जबकि भूते ने छह चौके और तीन छक्के जमाये।

पहली पारी में पांच विकेट चटकाने वाले 22 वर्षीय दुबे और ऑफ स्पिनर अक्षय वाखरे (तीन रन देकर दो विकेट) ने फिर राजस्थान के बल्लेबाजी लाइनअप को झकझोरने की शुरूआत की। दोनों ने मिलकर आठ विकेट झटके और मेजबान टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाकर महज 43.3 ओवर में सिमट गई।

ग्रुप बी के अन्य मैचों में आंध्र ने पुडुचेरी से ड्रॉ खेला जबकि हैदराबाद ने हिमाचल प्रदेश को पारी और 43 रन से शिकस्त दी।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द