राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप में आकर्षण का केंद्र होंगे विष्णु, प्रज्जवल और रश्मिका

राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप में आकर्षण का केंद्र होंगे विष्णु, प्रज्जवल और रश्मिका

  •  
  • Publish Date - September 24, 2024 / 02:18 PM IST,
    Updated On - September 24, 2024 / 02:18 PM IST

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) एशियाई खेलों में कई पदक जीतने वाले विष्णु वर्धन, शीर्ष वरीयता प्राप्त प्रज्जवल देव और गत चैंपियन रश्मिका एस भामिदिपति 28 सितंबर से 12 अक्टूबर तक यहां डीएलटीए परिसर में होने वाली 29वीं फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप में आकर्षण का केंद्र होंगे।

अन्य शीर्ष नामों में भारत की पूर्व नंबर दो रिया भाटिया शामिल हैं।

सीनियर वर्ग के अलावा टूर्नामेंट में लड़कों और लड़कियों के लिए अंडर-18, अंडर-16 और अंडर-14 आयु वर्ग के मुकाबले भी होंगे।

टूर्नामेंट के शुरुआती सप्ताह में पुरुष, महिला, अंडर-18 लड़के और अंडर-18 लड़कियों के एकल और युगल मुकाबले होंगे।

क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले 28-29 सितंबर को होंगे जबकि मुख्य ड्रॉ के मैच 30 सितंबर से पांच अक्टूबर तक खेले जाएंगे।

लड़के और लड़कियों के अंडर-16 और अंडर-14 वर्ग के मैच छह से 12 अक्टूबर तक होंगे।

टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 21 लाख 55 हजार रुपये है। जूनियर वर्ग में किट भत्ता दिया जाएगा।

डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के अध्यक्ष और वरिष्ठ प्रबंध निदेशक अजय एस श्रीराम ने उभरती हुई युवा प्रतिभाओं का समर्थन करने के लिए अंडर-16 और अंडर-14 एकल स्पर्धाओं के विजेताओं और उपविजेताओं को 25 हजार रुपये की छात्रवृत्ति देने की घोषणा की।

भाषा सुधीर

सुधीर