नई दिल्ली: Virat Kohli meets Premanand Maharaj हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली का खराब प्रदर्शन देखने को मिला। इस प्रतियोगिता में विराट के खराब फॉर्म को देखते हुए क्रिकेट जगत में ये बात उठने लगी थी कि कोहली जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। वहीं, इन कयासों के बीच आज विराट कोहली और पत्नी अनुष्का शर्मा आज प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे हैं। इस दौरान विराट और अनुष्का के साथ वामिका-अकाय नजर आए।
Read More: Mahakumbh Snan 2025: क्या है मुनि, देव, मानव और राक्षस स्नान का अर्थ, जानिए इसका महत्व
Virat Kohli meets Premanand Maharaj सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि विराट और अनुष्का प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करने पहुंचे हैं। इस दौरान दोनों ने दंडवत होकर प्रेमानंद महाराज प्रणाम किया है। इसके बाद महाराज ने दोनों का हाल-चाल पूछा। अनुष्का ने महाराज जी से कहा, पिछली बार जब हम आए थे तो मन में कुछ सवाल थे। मुझे लगा कि पूछ लूंगी पर जितने लोग बैठे थे उन्होंने वह सवाल पूछ लिए। महाराज जी ने कहा कि हम साधना करके लोगों को प्रसन्नता दे रहे हैं और ये एक खेल से पूरे देश को प्रसन्नता दे रहे हैं।
बात करें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली के प्रदर्शन की तो इस प्रतियोगिता में उनका बल्ला बेहद खामोश रहा। विराट ने 5 मैच की 9 पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए थे। हालांकि प्रतियोगिता में एक बार उनके बल्ले से शतक भी निकला, लेकिन इसके अलावा वो कुछ खास नहीं कर पाए। प्रतियोगिता में विराट कोहली की औसत 23.75 की और स्ट्राइक रेट 47.98 की रही थी। पूरे टूर्नामेंट में विराट ने 15 चौके और 2 छक्के लगाए थे। ऐसे में विराट कोहली की काफी आलोचना भी हो रही है।
वहीं, आगामी दिनों में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाना है। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम टी20 और वनडे दोनों ही फॉर्मेट का मैच खेलेगी। ऐसे में विराट टी20 से तो संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वनडे में वो प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बच्चों के साथ वृन्दावन में प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन करने पहुंचे हैं. कपल ने महाराज से बातचीत भी की#ViratKohli | #anushkasharma | #PremanandMaharaj pic.twitter.com/RYXZcrWMU3 — IBC24 News (@IBC24News) January 10, 2025