‘कोहली’ की ‘विराट’ कमाई, लॉकडाउन में घर बैठे कमाए 3.6 करोड़

'कोहली' की 'विराट' कमाई, लॉकडाउन में घर बैठे कमाए 3.6 करोड़

  •  
  • Publish Date - June 5, 2020 / 10:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना काल में लॉकडाउन के बीच भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने करीब 3.6 करोड़ रुपये की कमाई की। उनकी यह कमाई महज 3 इंस्टाग्राम स्पॉन्सर्ड पोस्ट से घर बैठे हुई।

पढ़ें- कोरोना संकट के बीच ऑस्ट्रेलिया में T20 टूर्नामेंट इसी हफ्ते से, 15 …

लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम पोस्ट से कमाई करने वाले स्पोर्ट्स स्टार्स में हालांकि विराट का नंबर छठा है, जबकि टॉप-10 में वह इकलौते इंडियन और क्रिकेटर हैं।

पढ़ें- राष्ट्रीय खेल पुरस्कार: अब खिलाड़ी खुद कर सकेंगे अपना नामांकन, आवदे.

विराट ने लॉकडाउन के दौरान कुल 3 प्रायोजित पोस्ट किए। उन्हें हर पोस्ट से औसतन 126431 पौंड (करीब 1.2 करोड़ रुपए) की कमाई हुई। बता दें कि कोहली के इंस्टाग्राम पर 6.2 करोड़ फॉलोवर्स हैं। 

पढ़ें- बेहद पुराना है बॉलीवुड- क्रिकेट का नाता, पाक पीएम इमरान खान रहे हैं…

रेस में पुर्तगाली फुटबॉलर और युवेंट्स स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉपर हैं। उन्होंने 12 मार्च से 14 मई के दौरान 1,882,336 पौंड (करीब 17.9 करोड़ रुपए) की कमाई की।

पढ़ें- टॉप फ्लॉप प्लेयर्स इलेवन में क्रिकेटर मनोज तिवारी को देखकर भड़की पत…

रोनाल्डो के 22.2 करोड़ फॉलोवर हैं। वह इंस्टाग्राम पर फॉलो किए जाने के मामले में दुनिया में पहले नंबर पर हैं। उल्लेखनीय है कि भारत में लॉकडाउन 25 मार्च से लगाया गया था।