नई दिल्ली। BCCI ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया और रोहित शर्मा को वनडे टीम का नया कप्तान घोषित किया। विराट कोहली को वनडे टीम के कप्तान के पद से हटाने के बाद बीसीसीआई ने टी20 कप्तान रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी।
*IBC24 के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने 🤝🏻 के लिए Click करें*
कोहली भले ही टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी छोड़ चुके थे, लेकिन वह वनडे टीम की कमान छोड़ना नहीं चाहते थे। रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने कोहली को खुद कप्तानी छोड़ने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया था। लेकिन कोहली ने कप्तानी नहीं छोड़ी। इसके बाद बोर्ड ने 49वें घंटे में रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया।
पढ़ें- 7th Pay Commission:नए साल में सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी.. बढ़ने वाली है सैलरी
कोहली की बर्खास्तगी के बारे में बीसीसीआई के बयान में जिक्र भी नहीं किया गया, जिसमें सिर्फ कहा गया कि चयन समिति ने आगे बढ़ने के दौरान रोहित शर्मा को वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीमों का कप्तान बनाने का फैसला किया है।
बीसीसीआई और राष्ट्रीय चयन समिति ने कोहली को कप्तानी से हटा दिया, जिनकी महत्वाकांक्षा शायद 2023 वनडे विश्व कप में घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम की अगुआई करने की होगी। जिस पल भारत टी20 विश्व कप के ग्रुप स्टेड से बाहर हुआ, कोहली को कप्तानी से हटाया जाना तय हो गया था। लेकिन बीसीसीआई अधिकारी पिछले साढ़े चार सालों से टीम के कप्तान को सम्मानजनक रास्ता देना चाहते थे।
पढ़ेें- भारत में कोरोना के 9,419 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या 94,742 हुई
The All-India Senior Selection Committee also decided to name Mr Rohit Sharma as the Captain of the ODI & T20I teams going forward.#TeamIndia | @ImRo45 pic.twitter.com/hcg92sPtCa
— BCCI (@BCCI) December 8, 2021
रिचा और स्मृति के अर्धशतक, भारत ने वेस्टइंडीज को 60…
15 hours agoदिल्ली एफसी ने शिलांग लाजोंग पर 3-1 से जीत दर्ज…
15 hours ago