virat kohli ne banaya bada ricord

विराट कोहली ने रचा इतिहास, 46वें शतक के साथ बनाए कई रिकॉर्ड, सचिन को छोड़े पीछे

विराट कोहली ने रचा इतिहास, 46वें शतक के साथ बनाए कई रिकॉर्ड, सचिन को छोड़े पीछे! virat kohli ne banaya bada ricord

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2023 / 06:26 PM IST
,
Published Date: January 15, 2023 6:26 pm IST

नई दिल्ली। virat kohli ne banaya bada ricord भारत ओर श्रीलंका के बीच आज आखिरी वनडे सीरीज का खेला जा रहा है। मैच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है। मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्ले बाजी का फैसला लिया। इस आज के मैच के ​हीरो रहे विराट कोहली ने इस मैच में तीसरे वनडे में शतक जड़ा।

Read More: माल्यार्पण करते वक्त महिला नेत्री की साड़ी में लगी आग, बाल-बाल बची सांसद, देखिए वीडियो 

virat kohli ne banaya bada ricord यह उनके वनडे करियर की 46वां सेंचुरी रही। विराट ने इसके लिए 85 गेंद खेलीं। वह महानतम सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड के और करीब पहुंच गए हैं। पूर उम्मीद है कि वह इसी साल सचिन को वनडे शतकों के मामले में पीछे छोड़ देंगे। भारत ने इस मैच में निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 390 रन बनाए।

Read More: चिरंजीवी की Waltair Veerayya हुई लीक! यहां HD में कर सकेंगे डाउनलोड

दरअसल इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कोहली ने पारी की शुरूआत धीमी की लेकिन बाद में तेजी से शतक पूरा किया। ये उनके करियर का 74वां शतक है। कोहली का ये भारतीय सरजमीं पर 21वां शतक है और इसके साथ ही उन्होंने गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल घर में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर 20 शतक के साथ टॉप पर थे। सचिन तेंदुलकर ने घर में 2011 में अपना आखिरी शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। लेकिन इस शतक के चलते कोहली ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers