नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली गुरूवार को सबसे तेजी से 23000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन अपने कैरियर की 490वीं पारी में इस मुकाम को हासिल किया ।
Read More: अब बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हो सकेंगे भक्त, मंदिर प्रबंध समिति ने लिया फैसला
भारतीय कप्तान को ओली रॉबिनसन ने 50 के स्कोर पर आउट कर दिया जो टेस्ट क्रिकेट में उनका 27वां अर्धशतक था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34357 रन सचिन तेंदुलकर के नाम हैं । उनके बाद कुमार संगकारा ( 28016) और रिकी पोंटिंग ( 27483) का नंबर है ।
कोहली सातवें नंबर पर है जबकि छठे नंबर पर राहुल द्रविड़ (24208) हैं । 32 वर्ष के कोहली ने तीनों प्रारूपों में 50 से अधिक की औसत से रन बनाये हैं ।उन्होंने 96 टेस्ट में 13646 रन बनाये हैं जबकि 254 वनडे में 13061 रन उनके नाम हैं ।।वह 89 टी20 मैचों में 2272 रन बना चुके हैं ।
Read More: HIV पॉजिटिव निकली लुटेरी दुल्हन, 8 लोगों से शादी कर लगा चुकी है चूना, जानिए पूरा मामला