विश्व रैकेलटन चैंपियनशिप में भारत की कप्तानी करेंगे विक्रमादित्य

विश्व रैकेलटन चैंपियनशिप में भारत की कप्तानी करेंगे विक्रमादित्य

  •  
  • Publish Date - May 28, 2024 / 02:13 PM IST,
    Updated On - May 28, 2024 / 02:13 PM IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) विक्रमादित्य चौफला को रोटरडम में 31 जुलाई से चार अगस्त तक होने वाली विश्व रैकेलटन चैंपियनशिप के लिए छह सदस्यीय भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

रैकेलटन एक संयुक्त खेल है जिसमें प्रतिस्पर्धियों को चार रैकेट खेल- टेबल टेनिस, बैडमिंटन, टेनिस और स्क्वाश खेलना होता है।

पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी विक्रमादित्य पिछली दो विश्व चैंपियनशिप में भी भारत की रैकेलटन टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

टीम में निहित कुमार सिंह, करण तनेजा, प्रशांत सेन, निखिल मनसुखानी और एकमात्र महिला खिलाड़ी नैना तनेजा को जगह मिली है।

रैकेलटन भारत खेल संघ ने मंगलवार को टीम घोषित की।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द