नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) विधात्री उर्स ने बुधवार को यहां दिल्ली गोल्फ क्लब में हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के 11वें चरण के पहले दौर में पांच अंडर 67 का कार्ड खेलकर तीन शॉट की बढ़त हासिल की।
जुलाई में पिछले दो चरण (नौवें और 10वें) में खिताब जीतने वाली विधात्री खिताबों की हैट्रिक लगाने की कोशिश में जुटी हैं।
विधात्री छह अंडर के कार्ड से हिताशी बख्शी (70) पर तीन शॉट की बढ़त बनाये हैं।
त्वेसा मलिक ने एक अंडर 71 का कार्ड खेला जिससे वह तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर