विधात्री ने छह शॉट से बढ़त बनायी, बारिश के कारण राउंड हुआ नौ होल का

विधात्री ने छह शॉट से बढ़त बनायी, बारिश के कारण राउंड हुआ नौ होल का

  •  
  • Publish Date - September 12, 2024 / 05:40 PM IST,
    Updated On - September 12, 2024 / 05:40 PM IST

नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) विधात्री उर्स ने बृहस्पतिवार को यहां महिला प्रो गोल्फ टूर के 11वें चरण के दूसरे दौर में अपनी कुल बढ़त तीन शॉट से बढ़ाकर छह शॉट कर ली।

पर खराब मौसम के कारण दूसरे दौर को नौ होल का कर दिया गया। विधात्री ने भारी बारिश और गीले कोर्स के कारण निर्धारित समय से दो घंटे बाद अपना राउंड शुरू किया।

उन्होंने पहले होल में बोगी की लेकिन दूसरे, पाचवें और सातवें में बर्डी लगाकर दो अंडर 34 का कार्ड बनाया जिससे 27 होल में उनका कुल स्कोर सात अंडर 101 हो गया है।

स्नेहा ने दो बर्डी लगायी और कोई बोगी नहीं की जिससे उन्होंने दो अंडर 34 के कार्ड से कुल स्कोर एक अंडर 107 कर लिया। वह हिताशी बख्शी के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर