विदर्भ ने आंध्र को 74 रन से हराया

विदर्भ ने आंध्र को 74 रन से हराया

  •  
  • Publish Date - October 14, 2024 / 08:08 PM IST,
    Updated On - October 14, 2024 / 08:08 PM IST

नागपुर, 14 अक्टूबर (भाषा) तेज गेंदबाज आदित्य ठाकरे और बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे ने मिलकर आठ विकेट चटकाए जिससे विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में सोमवार को यहां आंध्र को 74 रन से शिकस्त दी।

विदर्भ की टीम पहली पारी में 118 रन पर आउट हो गई थी जिसके जवाब में आंध्र ने पहली पारी में 167 रन बनाए थे।

विदर्भ ने दूसरी पारी में अथर्व ताइडे (118) के शतक और अमन मोखादे (53) तथा दानिश मेलेवर (61) के अर्धशतक से 366 रन बनाए और आंध्र को 318 रन का लक्ष्य दिया।

ठाकरे (47 रन पर चार विकेट), दुबे (69 रन पर चार विकेट) और अनुभवी ऑफ स्पिनर अक्षय वखारे (71 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने आंध्र की टीम 86.4 ओवर में 243 रन पर सिमट गई और मैच हार गई।

जयपुर में ग्रुप बी के एक अन्य मैच में मेजबान राजस्थान की टीम पुडुचेरी के खिलाफ जीत दर्ज करने के करीब पहुंची लेकिन अंतत: 19 रन से पीछे रह गई और उसे ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। राजस्थान को हालांकि पहली पारी में बढ़त बनाने के लिए तीन अंक मिले। पुडुचेरी को एक अंक मिला।

चौथे और अंतिम दिन 239 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 60 ओवर में सात विकेट पर 220 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अभिजीत तोमर ने 149 गेंद में 87 रन की पारी खेली जबकि विकेटकीपर कुणाल सिंह राठौड़ ने 126 गेंद में 59 रन बनाए।

फाबिद अहमद और सागर उदेशी ने दो-दो विकेट चटकाए।

इससे पहले सोमवार को पुडुचेरी ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 207 रन से आगे खेलना शुरू किया और चार विकेट गंवाने से पहले 74 रन और जोड़े। टीम ने 281 रन बनाए।

आकाश कारगवे ने 54 जबकि आनंद बाइस ने 45 रन की पारी खेली।

राजस्थान के लिए महिपाल लोमरोर ने 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि राहुल चाहर, खलील अहमद और मानव सुतार ने दो-दो विकेट हासिल किए।

सिकंदराबाद में गुजरात ने हैदराबाद को 126 रन से हराया जबकि धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश ने उत्तराखंड को पारी और 97 रन से शिकस्त दी।

भाषा सुधीर आनन्द सुधीर

आनन्द