चीनी ताइपे के खिलाफ जीत के लिये आक्रमण में कुछ बदलाव की जरूरत : भारतीय कोच डेनेरबी

चीनी ताइपे के खिलाफ जीत के लिये आक्रमण में कुछ बदलाव की जरूरत : भारतीय कोच डेनेरबी

  •  
  • Publish Date - January 21, 2022 / 03:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

नवी मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) भारतीय महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी एएफसी एशियाई कप में ईरान के खिलाफ गोलरहित ड्रा के दौरान खिलाड़ियों के कई मौके चूकने से काफी निराश थे और उनका कहना है कि अब रविवार को अगले ग्रुप मैच में चीनी ताइपे के खिलाफ पूरे अंक जुटाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिये उन्हें अपने आक्रमण में कुछ बदलाव करने की जरूरत होगी।

भारत ने ईरान के खिलाफ मैच में दबदबा बनाया लेकिन उसके फारवर्ड ने उसे निराश किया जो लगातार हमलों के बावजूद गोल करने में विफल रहे, विशेषकर दूसरे हाफ में जिससे उन्हें विपक्षी टीम से अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा। मेजबानों को क्वार्टर फाइनल की उम्मीदें जीवंत रखने के लिये चीनी ताइपे के खिलाफ जीत दर्ज करने की जरूरत होगी।

डेनेरबी ने कहा, ‘‘हमें अपनी ‘फिनिशिंग’ पर काम करना होगा और चीनी ताइपे के खिलाफ दूसरे मैच में इससे तीन अंक जुटाने होंगे। ’’

स्वीडन के 62 साल के डेनेरबी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारी रक्षात्मक पंक्ति मजबूत है और जब भी उन्होंने जवाबी हमले करने की कोशिश की तो हमने अच्छा रक्षण किया। हमारे आक्रमण में कुछ बदलाव के बाद हम अपने अगले प्रतिद्वंद्वी के लिये तैयार होंगे। ’’

स्वीडन और नाईजीरिया की राष्ट्रीय टीमों को कोचिंग दे चुके डेनेरबी ने कहा, ‘‘मैं नतीजे (ड्रा) से निराश हूं। हमें गोल करने के काफी मौके मिले लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके। यह तकनीकी कौशल पर निर्भर करता है, आप गोल नहीं होने दे रहे हो, लेकिन आपको गोल करने होंगे, वर्ना आप इतने अच्छे नहीं हो। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत

नमिता