वेस्टइंडीज से मिली हार के बाद हार्दिक पंड्या की बढ़ी मुश्किलें, इस भारतीय गेंदबाज ने सुनाई खरी खोटी

Venkatesh Prasad targeted Hardik Pandya: वेंकटेश प्रसाद हाल के समय में टीम के बारे में अपनी राय देने में काफी मुखर रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - August 14, 2023 / 04:35 PM IST,
    Updated On - August 14, 2023 / 05:11 PM IST
Venkatesh Prasad targeted Hardik Pandya

Venkatesh Prasad targeted Hardik Pandya

Venkatesh Prasad targeted Hardik Pandya : नई दिल्ली। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने सोमवार को हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली टीम की वेस्टइंडीज के हाथों टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में मिली हार की आलोचना करते हुए कहा कि यह बहुत ही सामान्य सीमित ओवरों की टीम है जो भ्रम में जी रही है। वेस्टइंडीज ने पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला जीत ली जबकि मेहमान टीम ने वापसी करते हुए 2-2 से बराबरी हासिल कर ली थी।

read more : स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में हो सकता है आतंकी हमला, सुरक्षा एजेंसियों ने किया अलर्ट

Venkatesh Prasad targeted Hardik Pandya : वेंकटेश प्रसाद हाल के समय में टीम के बारे में अपनी राय देने में काफी मुखर रहे हैं और वह इस नतीजे से काफी नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम पिछले कुछ समय से बहुत ही सामान्य सीमित ओवर की टीम रही है। कुछ महीने पहले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही वेस्टइंडीज टीम ने उन्हें हरा दिया। हम वनडे श्रृंखला में बांग्लादेश से भी हार गये। उम्मीद करता हूं कि वे कोई भी बेवकूफी भरा बयान देने के बजाय आत्ममंथन करेंगे। हालांकि वेस्टइंडीज की टीम हाल में 2023 आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही, लेकिन वह हमेशा ही छोटे प्रारूप में मजबूत टीम रही है।

read more : Bigg Boss OTT 2 के फाइनल से पहले आई बुरी खबर, इस कंटेस्टेंट को किया गया अस्पताल में एडमिट 

वेंकटेश प्रसाद ने हार्दिक को सुनाई खरी खोटी

वेंकटेश प्रसाद ने टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान हार्दिक पंड्या की भी आलोचना की और कहा कि वह ऐसे दिख रहे थे जैसे उन्हें कुछ समझ ही नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि भारत को अपने कौशल में सुधार करना होगा। टीम में जीत भी भूख और जज्बे की कमी है और अकसर कप्तान अनजान दिख रहा था। गेंदबाज बल्लेबाजी नहीं कर सकते, बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं कर सकते। महत्वपूर्ण है कि हां में हां मिलाने वालों को नहीं देखे कि कोई आपका पसंदीदा खिलाड़ी है बल्कि व्यापक भलाई को देखें। भारतीय टीम प्रबंधन में पंड्या और कोच राहुल द्रविड़ शामिल हैं और एक प्रशंसक के सवाल पर जवाब देते हुए प्रसाद ने इस हार के लिये उन्हें जिम्मेदार ठहराया।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें