वेंकटेश अय्यर केकेआर में कप्तानी की चुनौती स्वीकार करने को तैयार |

वेंकटेश अय्यर केकेआर में कप्तानी की चुनौती स्वीकार करने को तैयार

वेंकटेश अय्यर केकेआर में कप्तानी की चुनौती स्वीकार करने को तैयार

:   Modified Date:  November 24, 2024 / 10:36 PM IST, Published Date : November 24, 2024/10:36 pm IST

 जेद्दा, 24 नवंबर (भाषा)  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेगा नीलामी में अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा 23.75 करोड़ में खरीदे जाने से खुश हरफनमौला वेंकटेश अय्यर ने रविवार को कहा कि वह टीम के लिए कप्तानी की चुनौती को सहर्ष स्वीकार करना चाहेंगे ।

 शाहरुख खान की स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी ने यहां मेगा नीलामी में  2024 के अपने आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को बरकरार नहीं रखने का फैसला किया और वेंकटेश को टीम में शामिल करने के लिए बड़ी रकम खर्च की।

केकेआर द्वारा बड़ी रकम पर खरीदे जाने के बाद वेंकटेश ने कहा, ‘‘मुझे नितीश राणा की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी करने का मौका मिला था, वह जब चोटिल हुए थे तब मैं टीम का उपकप्तान था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हमेशा माना है कि कप्तानी सिर्फ एक पद है। टीम का नेतृत्व एक ऐसा माहौल बनाने के बारे में है जहां हर किसी को लगे कि वे इस टीम के लिए खेल सकते हैं और योगदान दे सकते हैं। अगर जिम्मेदारी दी जाती है, तो मुझे इसे लेने में बहुत खुशी होगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य एक साथ मिलकर चैंपियनशिप का बचाव करना और अपना विजयी अभियान जारी रखना होगा। मुझे अपनी टीम में चुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।’’

वेंकटेश ने भारत के लिए  नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो वनडे मैच खेले है। वह ऋषभ पंत (लखनऊ सुपर जायंट्स, 27 करोड़ रुपये) और श्रेयस अय्यर (पंजाब किंग्स, 26.75 करोड़ रुपये)  बाद आईपीएल मेगा नीलामी में तीसरी सबसे महंगी खरीद बन गए।

भाषा आनन्द मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)