राउरकेला, नौ जनवरी (भाषा) वेदांता कलिंगा लांसर्स ने बृहस्पतिवार को यहां हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के मुकाबले में टीम गोनासिका को 2-1 से शिकस्त दी।
वेदांता कलिंगा लांसर्स के लिए एंटोइन किना ने 28वें और अरान जालेवस्की ने 33वें मिनट में गोल दागे। एंटोइन किना ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे।
टीम गोनासिका ने एसवी सुनील के 14वें मिनट में बढ़त बना ली थी लेकिन टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द