महिला प्रो गोल्फ टूर के दूसरे चरण में वाणी को बढत

महिला प्रो गोल्फ टूर के दूसरे चरण में वाणी को बढत

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 06:55 PM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 06:55 PM IST

कोलकाता, 15 जनवरी (भाषा) लंबे समय बाद घरेलू महिला प्रो गोल्फ टूर पर लौटी वाणी कपूर ने दो अंडर 68 के स्कोर के साथ हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के दूसरे चरण में बढत बना ली ।

वाणी ने आखिरी बार भारत में 2024 सत्र के 12वें चरण में जीत दर्ज की थी । उन्होंने बोगी के साथ शुरूआत की लेकिन फिर तीन बर्डी लगाये ।

वाणी ने 2023 हीरो प्रो महिला गोल्फ टूर की आर्डर आफ मेरिट में शीर्ष पर रही स्नेहा सिंह पर तीन शॉट की बढत बना ली । स्नेहा दूसरे और रवजोत के दोसांझ तीसरे स्थान पर है ।

भाषा मोना

मोना