वालेरी आलमैन दिल्ली हाफ मैराथन के अंतरराष्ट्रीय इवेंट दूत

वालेरी आलमैन दिल्ली हाफ मैराथन के अंतरराष्ट्रीय इवेंट दूत

  •  
  • Publish Date - October 9, 2024 / 12:51 PM IST,
    Updated On - October 9, 2024 / 12:51 PM IST

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर ( भाषा ) दो बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अमेरिकी चक्काफेंक खिलाड़ी वालेरी आलमैन को 20 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली वेदांता हाफ मैराथन का अंतरराष्ट्रीय इवेंट दूत चुना गया है ।

आलमैन ने पेरिस ओलंपिक में 69 . 50 मीटर का थ्रो फेंककर नया अमेरिकी रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता था । तोक्यो ओलंपिक में उन्होंने 68 . 98 मीटर के साथ पहला स्थान हासिल किया था ।

हाफ मैराथन में पेरिस ओलंपिक 10000 मीटर चैम्पियन युगांडा के जोशुआ चेप्टेगइ और कीनिया की पूर्व विश्व रिकॉर्डधारी पेरेस जे पुरूष और महिला वर्ग में आकर्षण का केंद्र होंगे ।

दिल्ली हाफ मैराथन में ईनामी राशि 260000 डॉलर है ।

भाषा मोना

मोना