वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी बने

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी बने

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी बने
Modified Date: November 25, 2024 / 09:23 pm IST
Published Date: November 25, 2024 9:23 pm IST

जेद्दा, 25 नवंबर (भाषा) बिहार के 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल की किसी टीम से जुड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए जिन्हें मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ दस लाख रूपये में खरीदा ।

सूर्यवंशी ने हाल ही में चेन्नई में आस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ भारत अंडर 19 टीम के लिये युवा टेस्ट में शतक जमाया था और वह यह श्रेय हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने । सूर्यवंशी ने उस मैच में 62 गेंद में 104 रन बनाये थे ।

सूर्यवंशी की वास्तविक उम्र को लेकर हालांकि इस साल जनवरी में रणजी ट्रॉफी में उनके पदार्पण से पहले विवाद हो गया था जब उनका पिछले साल का एक वीडियो इंटरव्यू वायरल हुआ जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सितंबर 2023 में 14 साल के हो जायेंगे ।

 ⁠

सूर्यवंशी से पूछा गया था कि उनकी वास्तविक उम्र कितनी है , इस पर उन्होंने कहा था ,‘‘ 27 सितंबर 2023 को मैं 14 साल पूरे कर लूंगा ।’’

आधिकारिक रिकॉर्ड में सूर्यवंशी की जन्मतिथि 27 मार्च 2011 है ।

नीलामी में सूर्यवंशी का बेसप्राइज 30 लाख रूपये था और दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बोली लगाई । राजस्थान ने दिल्ली को पछाड़कर इस खिलाड़ी को खरीदा ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में