उत्तर प्रदेश की ‘क्वार्टर-मिलर’ रूपल चौधरी ने जीता स्वर्ण पदक

उत्तर प्रदेश की ‘क्वार्टर-मिलर’ रूपल चौधरी ने जीता स्वर्ण पदक

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 08:19 PM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 08:19 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 24 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश की विश्व अंडर-20 कांस्य पदक विजेता रूपल चौधरी ने सोमवार को यहां अपने सत्र की शानदार शुरुआत करते हुए इंडियन ओपन 400 मीटर प्रतियोगिता के छठे चरण में महिलाओं की सीनियर 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

पिछले दो वर्षों से चोट और ‘रिहैबिलिटेशन’ के कारण बाहर रहने के बाद 20 वर्षीय धावक ने खिताब जीता। उन्होंने अंतिम मोड़ पर अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए 52.41 सेकेंड में फिनिश लाइन पार की।

तमिलनाडु की एशियाई खेलों की पदक विजेता आर विथ्या रामराज 53.62 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।

केरल की स्नेहा के 54.09 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

पुरुषों की 400 मीटर दौड़ में केरल के मनु टीएस का दबदबा रहा जिन्होंने 46.51 सेकेंड का समय लेकर जीत दर्ज की। यह मनु का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय था। इससे पहले जनवरी में उत्तराखंड में हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में मनु ने 47.08 सेकेंड के समय से तीसरा स्थान हासिल किया था।

इस सत्र में सीनियर ग्रुप में शामिल हुए दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय धावक जय कुमार 46.93 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

दिल्ली के ही तुषार मन्ना तीसरे स्थान (47.00 सेकेंड) पर रहे।

पुरुष और महिला दोनों वर्गों में अंडर-20 और अंडर-18 में भी स्पर्धायें आयोजित की गईं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द