आर्यन जुयाल के नाबाद 90 रन से उत्तर प्रदेश की अच्छी शुरुआत

आर्यन जुयाल के नाबाद 90 रन से उत्तर प्रदेश की अच्छी शुरुआत

  •  
  • Publish Date - October 12, 2024 / 08:39 PM IST,
    Updated On - October 12, 2024 / 08:39 PM IST

लखनऊ, 12 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश ने कप्तान आर्यन जुयाल की दृढ़ता से भरी नाबाद 90 रन की पारी की मदद से बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच में शनिवार को यहां अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 198 रन बनाए।

बंगाल ने अपनी पहली पारी में 311 रन बनाए थे और इस तरह से उत्तर प्रदेश अभी उससे 113 रन पीछे है।

जुयाल ने अभी तक 195 गेंद का सामना करके आठ चौके लगाए हैं। उन्होंने स्वास्तिक चिकारा (41) के साथ पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की और उत्तर प्रदेश को मजबूत शुरुआत दी। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय उनके साथ सिद्धार्थ यादव 20 रन बनाकर खेल रहे थे।

उधर रोहतक में हरियाणा ने बिहार को पारी और 43 रन से हराकर बोनस अंक हासिल किया। हरियाणा ने बिहार के 78 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 254 रन बनाए। उसकी तरफ से जयंत यादव ने सर्वाधिक 55 रन बनाए।

जयंत यादव ने इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया तथा 57 रन देकर पांच विकेट लिए। उनकी शानदार गेंदबाजी से हरियाणा ने बिहार को दूसरी पारी में 133 रन पर आउट कर दिया।

भाषा पंत मोना

मोना