अमेरिका, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, कनाडा और बेल्जियम डेविस कप के पहले दौर में जीते

अमेरिका, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, कनाडा और बेल्जियम डेविस कप के पहले दौर में जीते

  •  
  • Publish Date - September 11, 2024 / 03:40 PM IST,
    Updated On - September 11, 2024 / 03:40 PM IST

वालेंशिया (स्पेन), 11 सितंबर (एपी) जर्मनी ने दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव के बिना भी स्लोवाकिया को 3 . 0 से हराया जबकि 2023 के उपविजेता आस्ट्रेलिया ने फ्रांस को डेविस कप फाइनल्स के पहले मुकाबले में मात दी ।

चारों ग्रुप के मुकाबले चार अलग अलग शहरों में शुरू हुए । अंतिम आठ चरण के मुकाबले नवंबर में स्पेन के मालागा में खेले जायेंगे । हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें क्वालीफाई करेंगी ।

ग्रुप सी में जर्मनी ने स्लोवाकिया को हराया । चीन के जुहाइ में इस ग्रुप के एक अन्य मैच में 32 बार के विजेता अमेरिका ने चिली को 2 . 0 से हरा दिया ।

वहीं आस्ट्रेलिया ने ग्रुप बी में फ्रांस को 2 . 1 से मात दी ।

ग्रुप डी में कनाडा ने अर्जेंटीना को 2 .1 से हराया जबकि ग्रुप ए में बेल्जियम ने नीदरलैंड को इसी अंतर से मात दी ।

एपी

मोना सुधीर

सुधीर