दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग में उरुग्वे ने कोलंबिया को 3-2 से हराया |

दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग में उरुग्वे ने कोलंबिया को 3-2 से हराया

दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग में उरुग्वे ने कोलंबिया को 3-2 से हराया

:   Modified Date:  November 16, 2024 / 10:19 AM IST, Published Date : November 16, 2024/10:19 am IST

मोंटेवीडियो (उरुग्वे), 16 नवंबर (एपी) उरुग्वे ने दक्षिण अमेरिकी विश्व कप क्वालीफाइंग फुटबॉल में शुक्रवार को खेले गए मैच में आखिरी मिनट में किये गये गोल के दम पर कोलंबिया को 3-2 से हराया। यह उरुग्वे की एक साल में घरेलू मैदान पर पहली जीत है।

जुआन फर्नांडो क्विंटेरो ने 31वें मिनट में पेनल्टी बॉक्स के बाएं किनारे से फ्री किक पर गोल करके कोलंबिया का खाता खोला लेकिन उरुग्वे ने 57वें मिनट में डेविंसन सांचेज़ के आत्मघाती गोल से बराबरी कर ली।

मोंटेवीडियो में मैच का सबसे नाटकीय क्षण इंजुरी टाइम में आया। आंद्रे गोमेज़ ने 96वें मिनट में कोलंबिया के लिए बराबरी का गोल किया, लेकिन मैनुअल उगार्टे ने चार मिनट बाद गोल दागकर उरुग्वे को जीत दिला दी।

अर्जेंटीना गुरुवार को पराग्वे से 2-1 से हारने के बावजूद 11 मैचों में 22 अंकों के साथ 10 टीमों के दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग में शीर्ष पर बना हुआ है। उरुग्वे और कोलंबिया उससे तीन अंक पीछे हैं। वेनेजुएला से 1-1 से ड्रा खेलने के बाद ब्राजील 17 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

इसके अलावा गुरुवार को इक्वाडोर ने बोलीविया को 4-0 से हराया। इक्वाडोर 16 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है, जबकि बोलीविया 12 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है।

एपी पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)