पुणे, सात दिसंबर (भाषा) गगन गौड़ा के शानदार प्रदर्शन की मदद से यूपी योद्धाज ने शनिवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के मैच में पुनेरी पलटन के खिलाफ 36-33 से रोमांचक जीत दर्ज की।
गौड़ा ने यूपी योद्धाज के लिए 15 अंक बनाए जबकि पंकज मोहिते ने पुनेरी पल्टन के लिए 11 अंक हासिल किए।
दोनों टीम के बीच शुरू से रोमांचक मुकाबला देखने को मिला लेकिन यूपी योद्धाज ने इसके बाद लगातार अंक बनाए। उसकी टीम मध्यांतर तक 21-11 से आगे थी। यूपी योद्धाज ने अपनी बढ़त बरकरार रखकर जीत हासिल की।
भाषा पंत नमिता
नमिता