पुणे, 19 दिसंबर (भाषा) यूपी योद्धाज ने बृहस्पतिवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मुकाबले में दबदबे भरा प्रदर्शन करते हुए गुजरात जायंट्स को 59-23 से शिकस्त दी।
गगन गौड़ा ने 19 अंक जबकि भवानी राजपूत ने सुपर 10 और सुमित ने हाई 5 अंक जुटाये जिससे यूपी योद्धाज की टीम की आठ मैच में अजेय लय जारी है।
इस जीत से यूपी योद्धाज की शीर्ष दो स्थान पर रहने की उम्मीद प्रबल हो गई है।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर