यूपी योद्धास ने पीकेएल में तेलुगु टाइटंस को हराया

यूपी योद्धास ने पीकेएल में तेलुगु टाइटंस को हराया

  •  
  • Publish Date - December 4, 2024 / 10:26 PM IST,
    Updated On - December 4, 2024 / 10:26 PM IST

पुणे, चार दिसंबर (भाषा) गगन गौड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के मैच में यूपी योद्धास को तेलुगु टाइटंस पर 36-33 से जीत दिलाई।

मध्यांतर तक पिछड़ने वाली यूपी योद्धास ने दूसरे हाफ में जोरदार वापसी की।

योद्धास की ओर से गगन ने 15 अंक जुटाए जबकि भवानी राजपूत ने छह अंक बनाए।

भाषा सुधीर

सुधीर