अभूतपूर्व उपलब्धि: प्रधानमंत्री ने लाइव शतरंज रेटिंग में एरिगेसी के 2800 अंक पार करने की सराहना की

अभूतपूर्व उपलब्धि: प्रधानमंत्री ने लाइव शतरंज रेटिंग में एरिगेसी के 2800 अंक पार करने की सराहना की

  •  
  • Publish Date - October 27, 2024 / 11:18 AM IST,
    Updated On - October 27, 2024 / 11:18 AM IST

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लाइव शतरंज रेटिंग में अर्जुन एरिगेसी के 2800 अंक पार करने को ‘अभूतपूर्व उपलब्धि’ बताते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि होने के अलावा कई अन्य युवाओं को शतरंज खेलने और वैश्विक मंच पर चमकने के लिए प्रेरित करेगा।

पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद के बाद एरिगेसी 2800 ईएलओ रेटिंग को पार करने वाले केवल दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए।

ईएलओ 2800 रेटिंग क्लब में शामिल होना आसान नहीं है। इतिहास में अब तक केवल 14 खिलाड़ियों ने प्रकाशित रेटिंग में 2800 ईएलओ अंकों को पार किया है।

मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लाइव शतरंज रेटिंग में 2800 अंक का आंकड़ा पार करने के लिए अर्जुन एरिगेसी को बधाई! यह एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। उनकी असाधारण प्रतिभा और दृढ़ता हमारे पूरे देश को गौरवांवित करती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक महान व्यक्तिगत उपलब्धि होने के अलावा, यह कई और युवाओं को शतरंज खेलने और वैश्विक मंच पर चमकने के लिए प्रेरित करेगा। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं।’’

भाषा सुधीर

सुधीर