T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप के बीच बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने कर दिया कप्तानी छोड़ने का ऐलान, कह दी ये बड़ी बात

वर्ल्ड कप के बीच बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने कर दिया कप्तानी छोड़ने का ऐलान, Uganda captain Brian Masaba left captaincy midway through World Cup

  •  
  • Publish Date - June 20, 2024 / 03:20 PM IST,
    Updated On - June 20, 2024 / 04:06 PM IST

कम्पाला: Captain Brian Masaba left captaincy युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा ने टी20 विश्व कप में अपनी टीम के ग्रुप चरण में अभियान खत्म होने के बाद स्वदेश लौटने पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। यूगांडा की टीम टी20 विश्व कप में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ महज एक जीत दर्ज कर सकी थी जिससे टीम दो अंक लेकर ग्रुप सी में चौथे स्थान पर रही।

Read More : Teacher Bharti Latest Update: युवाओं के लिए खुशखबरी, शिक्षक भर्ती को सरकार ने दी मंजूरी, इतने पदों के लिए मंगाए जाएंगे आवेदन 

मसाबा पिछले पांच साल से टीम के कप्तान थे जिसमें टी20 विश्व कप में टीम की अगुआई करना भी शामिल था। वह 63 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 24 विकेट झटकने के अलावा 439 रन बना चुके हैं। वह तेज गेंदबाजी के अलावा स्पिन गेंदबाजी दोनों कर सकते हैं जिसमें ऑफ ब्रेक और लेग ब्रेक गेंदबाजी शामिल है।

Read More : बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ कई अधिकारियों के विभाग बदले, जानें किसे कहां मिली नई पदस्थापना

टी20 विश्व कप में इस 32 वर्षीय गेंदबाज ने पांच विकेट झटके जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 रन देकर दो विकेट चटकाने वाला स्पैल भी शामिल रहा। यूगांडा क्रिकेट संघ द्वारा सोशल मीडिया पर साझा एक स्पीच में मसाबा ने कहा, ‘‘कप्तानी से हटने के बारे में मैं कुछ समय से विचार कर रहा था। ’’ टी20 विश्व कप से लौटने के एक दिन बाद उन्होंने अपनी विदाई स्पीच में कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों से देश की टीम की अगुआई करना मेरी जिदंगी में सम्मान की बात है। ’’

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp