यूएफा ने अगले साल की अंडर-17 यूरोपीय प्रतियोगिताएं रद्द की

यूएफा ने अगले साल की अंडर-17 यूरोपीय प्रतियोगिताएं रद्द की

यूएफा ने अगले साल की अंडर-17 यूरोपीय प्रतियोगिताएं रद्द की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: December 18, 2020 10:46 am IST

नियोन, 18 दिसंबर (एपी) यूरोपीय फुटबॉल की संचालन संस्था यूएफा ने कोरोना वायरस महामारी के कारण अगले साल होने वाले पुरुष और महिला अंडर-17 यूरोपीय चैंपियनशिप को शुक्रवार को रद्द कर दिया।

ये दोनों वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट मई में होने थे। साइप्रस को पुरुष टूर्नामेंट जबकि फेरो आइलैंड को महिला टूर्नामेंट की मेजबानी करनी थी।

यूएफा ने कहा, ‘‘यूरोप के कई हिस्सों में महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए 2021 में शुरुआती महीनों में युवा प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर पाना अवास्तविक हो गया है। ’’

 ⁠

किशोर खिलाड़ियों के व्यावसायिक उड़ान से यात्रा करने को लेकर चिंता जताई गई थी।

यूएफा की कार्यकारी समिति ने फैसला किया है कि वार्षिक अंडर-19 टूर्नामेंटों का आयोजन किया जाएगा। इनका आयोजन रोमानिया और बेलारूस में किया जाना है।

एपी सुधीर मोना

मोना


लेखक के बारे में