यू मुंबा ने बंगाल वॉरियर्स को हराकर प्लेऑफ का टिकट पक्का किया

यू मुंबा ने बंगाल वॉरियर्स को हराकर प्लेऑफ का टिकट पक्का किया

  •  
  • Publish Date - December 24, 2024 / 10:25 PM IST,
    Updated On - December 24, 2024 / 10:25 PM IST

पुणे, 24 दिसंबर (भाषा) यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के अपने आखिरी लीग मुकाबले में मंगलवार को यहां बंगाल वॉरियर्स को 36 -27 से  हराकर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का किया।

यू मुंबा ने इस तरह अपना अभियान 22 मैचों में 12 जीत से 71 अंक लेकर पांचवें स्थान पर खत्म किया। अब प्लेऑफ के दूसरे एलिमिनेटर में उसके सामने चौथे स्थान पर रही पटना पाइरेट्स की चुनौती होगी।

पीकेएल में शीर्ष दो स्थान पर रहने वाली टीमें सीधे सेमीफाइनल में पहुंचती है जबकि तीसरे से छठे स्थान की टीमें अंतिम चार में पहुंचने के लिए एलिमिनेटर खेलती हैं।

यू मुंबा की जीत में अमीर मोहम्मद  जफरदानेश (सात), अजीत चौहान (छह) और कप्तान सुनील कुमार (पांच अंक) का अहम योगदान रहा।

बंगाल वॉरियर्स ने 12 टीमों की तालिका में अपना अभियान 41 अंक के साथ 10वें स्थान पर खत्म किया। टीम अपने 22 मैचों में सिर्फ पांच में जीत का स्वाद चख सकी।

इससे पहले यूपी योद्धाज ने प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी बेंगलुरु बुल्स की टीम को 44-30 से हराकर तालिका में तीसरा स्थान पक्का किया।

बेंगलुरु बुल्स के दिग्गज खिलाड़ी प्रदीप नरवाल ने इस मैच में छह अंक जुटाकर पीकेएल में 1800 अंक पूरे किये लेकिन यह यूपी की टीम को रोकने के लिए काफी नहीं था।

अब प्ले ऑफ के पहले एलिमिनेटर में उसके सामने छठे स्थान की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स की चुनौती होगी।

भाषा आनन्द आनन्द सुधीर

सुधीर