गुरुग्राम, 24 मार्च (भाषा) अनुभवी पेशेवर गोल्फर और दो बार के विजेता एसएसपी चौरसिया उन गोल्फरों में शामिल होंगे जो बृहस्पतिवार से यहां डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में शुरू होने वाले हीरो इंडियन ओपन में हिस्सा लेंगे।
चौरसिया उन तीन गोल्फरों में से एक है जिन्होंने लगातार दो बार खिताब जीता है। चौरसिया ने 2016 और 2017 में यह उपलब्धि हासिल की थी। हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. पवन मुंजाल ने 2025 चरण के लिए चौरसिया को विशेष निमंत्रण दिया है।
चौरसिया का इस टूर्नामेंट में अद्भुत रिकॉर्ड है, वह दो बार खिताब जीतने के अलावा चार बार (1999, 2006, 2013, 2015) उपविजेता रहे हैं।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द