डोपिंग परीक्षण के कारण दो धावक कीनिया की ओलंपिक टीम से बाहर

डोपिंग परीक्षण के कारण दो धावक कीनिया की ओलंपिक टीम से बाहर

  •  
  • Publish Date - July 15, 2021 / 11:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नैरोबी, 15 जुलाई (एपी) कीनिया को तोक्यो ओलंपिक खेलों की शुरुआत से एक हफ्ते पहले दो धावकों को ओलंपिक टीम से बाहर करने को बाध्य होना पड़ा क्योंकि उन्होंने प्रतियोगिता के इतर जरूरी संख्या में डोपिंग परीक्षण नहीं कराए थे। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

इन दो धावकों के बाहर होने से 1500 मीटर विश्व चैंपियन टिमोथी चेरुइयोत को अंतिम मिनट में टीम में जगह मिली।

कीनिया ने साथ ही अभी फैसला नहीं किया है कि स्टीपलचेज विश्व और ओलंपिक चैंपियन कोंसेसलस किप्रुतो को टीम में शामिल करके तोक्यो में अपना खिताब बचाने का मौका मिलेगा या नहीं।

किप्रुतो पिछले महीने राष्ट्रीय ट्रायल के दौरान दो लैप के बाद बाहर हो गए थे और लय में नहीं है। उनके खिलाफ पिछले साल कीनिया में बलात्कार का आपराधिक मामला दर्ज किया गया और वह अभी जमानत पर हैं।

कीनिया की टीम के अधिकारी बैठक में किप्रुतो को टीम में शामिल करने का फैसला करेंगे।

टीम से बाहर होने वाले दो खिलाड़ी 18 साल कमर इतियांग और 400 मीटर बाधा दौड़ के धावक मोइतालेल एमपोके नादोकिला हैं।

एपी सुधीर मोना

मोना