Two more Real Madrid players infected with Covid

दो और खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित, एक ही टीम के 8 सदस्य पॉजिटिव होने बढ़ी मुश्किलें

इस बीमारी से संक्रमित होने वाले उसके खिलाड़ियों की संख्या आठ हो गयी है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: December 22, 2021 11:48 am IST

Real Madrid players infected with Covid : मैड्रिड,  (एपी) रीयाल मैड्रिड के डेविड अलाबा और इस्को अलारकॉन का भी कोविड-19 के लिए गए परीक्षण पॉजिटिव आया है जिससे इस बीमारी से संक्रमित होने वाले उसके खिलाड़ियों की संख्या आठ हो गयी है।

*IBC24 के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*

रीयाल मैड्रिड के संक्रमित खिलाड़ियों की सूची में डिफेंडर अलाबा और मिडफील्डर अलारकॉन का नाम जुड़ने से स्पेन के इस क्लब की मुश्किलें बढ़ गयी हैं।

लुका मोड्रिच, मार्को असेंसियो, रोडग्योरो, गैरेथ बेल, मार्सेलो और गोलकीपर एंड्री लुनिन पहले ही परीक्षण पॉजिटिव आने के कारण बाहर हैं।

यह भी पढ़ें: बघेल कैबिनेट.. बदलेंगे चेहरे? आखिर किसकी होगी छुट्टी और कौन सा नया चेहरा होगा शामिल?

इनमें से कोई भी खिलाड़ी स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ होने वाले मैच के लिये उपलब्ध नहीं रहेगा।

बिलबाओ भी चार खिलाड़ियों के बिना खेलेगा जिनमें स्पेन के गोलकीपर उनाई सिमोन और डिफेंडर इनिगो मार्टिनेज शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव पर सदन गर्म! संशय, सवाल और सियासत! ग्राम सरकार के लिए चुनाव लड़ने वालों को और करना पड़ सकता है इंतजार?