टीटीएफआई ने मनिका के फिक्सिंग के आरोप पर चर्चा के लिये कार्यकारी समिति की बैठक बुलायी |

टीटीएफआई ने मनिका के फिक्सिंग के आरोप पर चर्चा के लिये कार्यकारी समिति की बैठक बुलायी

टीटीएफआई ने मनिका के फिक्सिंग के आरोप पर चर्चा के लिये कार्यकारी समिति की बैठक बुलायी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: September 9, 2021 4:07 pm IST

नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) ने स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा के राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय के खिलाफ मैच फिक्सिंग के आरोपों पर चर्चा के लिये शनिवार को कार्यकारी समिति की बैठक बुलायी है।

टीटीएफआई के कारण बताओ नोटिस के जवाब में मनिका ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय कोच ने उन्हें मार्च में ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान अपना मैच गंवाने को कहा था। महासंघ ने रॉय से लिखित जवाब मांगा था जो उन्होंने सौंप दिया है।

टीटीएफआई सचिव अरूण बनर्जी ने गुरूवार को पीटीआई से कहा, ‘‘दोनों मनिका और रॉय की बात बैठक में सुनी जायेगी और जांच पैनल गठित किया जायेगा। ’’

उन्होंने कहा कि सोनीपत में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में मनिका को छोड़कर सभी खिलाड़ी पहुंच गये हैं जबकि जी साथियान भी एक या दो दिन में पहुंच जायेंगे जो पोलैंड में ट्रेनिंग करना चाहते थे।

हाल में महासंघ ने बड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये शिविर में खिलाड़ियों का शामिल होना अनिवार्य कर दिया था। इस महीने के अंत में दोहा में एशियाई चैम्पियनशिप आयोजित की जायेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘नियम बहुत स्पष्ट हैं। चयन के लिये उपलब्ध होने के लिये आपको शिविर में हिस्सा लेना होगा। ’’

महासंघ कोविड-19 महामारी के चले और कुछ अन्य कारणों से पिछले तीन साल से ज्यादा समय से विदेशी कोच नियुक्त नहीं कर सकी है और वह जल्द से जल्द विदेशी कोच लाना चाहेगी। खिलाड़ियों के पास 2018 एशियाई खेलों के बाद से कोई पूर्णकालिक कोच नहीं है।

भाषा नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers