त्रिवेणी किंग्स ने पीबीजी नाइट्स को हराकर जीसीएल खिताब बरकरार रखा

त्रिवेणी किंग्स ने पीबीजी नाइट्स को हराकर जीसीएल खिताब बरकरार रखा

  •  
  • Publish Date - October 12, 2024 / 11:13 PM IST,
    Updated On - October 12, 2024 / 11:13 PM IST

लंदन, 12 अक्टूबर (भाषा) त्रिवेणी कांटिनेंटल किंग्स ने पीबीजी अलास्कन नाइट्स को हराकर टेक महिंद्रा ग्लोबल शतरंज लीग खिताब बरकरार रखा ।

त्रिवेणी ने ईरानी मूल के फ्रेंच ग्रैंडमास्टर अलीरजा फिरोजा की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए अनीश गिरी की कप्तानी वाले नाइट्स को सफेद मोहरों से खेलते हुए 9 . 7 से हराया । वहीं काले मोहरों से 13 . 7 से जीत दर्ज की ।

पूर्व महिला विश्व चैम्पियन अलेक्जेंड्रा कोस्तेनियुक ने निर्णायक मैच में शानदार खेल दिखाते हुए तान झोंग्यी को हराया ।

फिरोजा ने गिरी को मात दी जबकि तैमूर रादजाबोव और शखरियार मामेदियारोव की बाजी ड्रॉ रही । त्रिवेणी के जावोखिर सिंदारोव और भारत के निहाल सरीन ने भी ड्रॉ खेला जबकि वालेंटिना गुनिना और एलिना के का मुकाबला भी ड्रॉ रहा ।

भाषा मोना

मोना