त्रिसा . जॉली बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स से बाहर |

त्रिसा . जॉली बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स से बाहर

त्रिसा . जॉली बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स से बाहर

Edited By :  
Modified Date: December 13, 2024 / 03:32 PM IST
,
Published Date: December 13, 2024 3:32 pm IST

हांगझोउ, 13 दिसंबर ( भाषा ) भारतीय महिला जोड़ी त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद जापान की नामी मत्सुयामा और चिहारू शिडा से तीसरे और आखिरी ग्रुप मैच में सीधे गेम में हारकर बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स से बाहर हो गई ।

त्रिसा और गायत्री ने हाल ही में लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 खिताब जीता था । उन्हें दुनिया की चौथे नंबर की जोड़ी ने 49 मिनट में 21 . 17, 21 . 13 से हराया ।

पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता जापानी जोड़ी के हाथों यह उनकी चौथी हार थी ।

सत्र के इस आखिरी टूर्नामेंट में दुनिया की 13वें नंबर की जोड़ी त्रिसा और गायत्री ही भारतीय चुनौती पेश कर रही थी । उन्हें नॉकआउट चरण में पहुंचने के लिये एक जीत की जरूरत थी ।

बुधवार को भारतीय जोड़ी को चीन की लियू शेंग शू और तान निंग ने हराया था । इसके बाद भारतीय जोड़ी ने मलेशिया की पीयरली टेन और थिनाह मुरलीधरन को हराकर उम्मीदें कायम रखी थी । लेकिन जापानी टीम का दोनों सामना नहीं कर सकीं ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers